मोतियाबिंद ऑपरेशन का नाम सुनते ही कुछ लोगों के हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं क्योंकि इसमें उनकी आंखों का संबंध होता है। हालांकि, हमारे शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनमें आंखों सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से ही हम इस खूबसूरत चीज़ों को देख पाते हैं। मगर कुछ लोगों ऐसे भी हैं, जिन्हें आंखों संबंधी बीमारी हो जाती हैं, जिनकी वजह से उन्हें किसी चीज़े को देखने को परेशानी होती है। इनमें मोतियाबिंद भी है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती हैं।
इसके अलावा, जब कोई डॉक्टर मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति को मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने की सलाह देते हैं, तो उनके मन में इसे लेकर काफी सारे सवाल उठाते हैं। तो आइए, इस लेख के माध्यम से हम उन ही सवालों का उत्तर पाने की कोशिश करते हैं ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति को इस समस्या को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो।